साउथ एक्टर रंगनाथन माधवन फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। बॉलीवुड में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से एंट्री करने वाले माधवन धीरे-धीरे फैंस के लिए मैडी बन गए। आर. माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर, बिहार में हुआ था। आज माधवन अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। माधवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में एक टेलकम पाउडर के ऐड से की थी। इसके बाद साल 1997 में उन्होंने मनी रतनम की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। लेकिन उन्हें 1999 में उन्हें एक फिल्म के लिए साइन किया गया, जो कि 2000 में रिलीज हुई। माधवन ने इसके बाद बॉलीवुड में रुख करने की सोची और पहली बार साल 2001 में दिया मिर्जा के साथ ‘रहना है तेरे दिल में’ में नजर आए। फिल्म में माधवन को काफी पसंद किया गया।
इसके बाद माधवन के पास तो जैसे फिल्मों की लाइन लग गई। माधवन तमिल, हिन्दी और इंग्लिश फिल्मों में नजर आने लगे। साल 2006 में रंग दे बसंती ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। माधवन की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया। इसके बाद माधवन दिल्लीहाईट्स, मुंबई मेरी जान, 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु और इसके बाद तनु वेड्स मनु रिटर्न्स उनके लाइफ की कुछ बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। फिल्मों के हर रोल में माधवन को काफी पसंद किया गया और फैंस ने उन्हें माधवन से मैडी कहना शुरू कर दिया।