राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2021 का परिणाम आज यानी 1 जून 2021 को जारी किया जाएगा। राज्य की शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड (BSER) की 12वीं के आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट शुक्रवार को शाम 6:15 पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
राजस्थान की 12वीं आर्ट्स यानि कला वर्ग में 2021 की परीक्षा के लिए 5 लाख 37 हजार 259 छत्रों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड की ओर से गुरुवार 31 मई 2021 को एक प्रेस नोट जारी कर सूचना दी गई कि 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड (BSER) अजमेर ने 23 मई को 12वीं कक्षा के साइंस और कामर्स परीक्षाओं के परिणाम जारी किए थे। इस साल 12वीं बोर्ड रिजल्ट (संस्थागत) जारी करते हुए राज्य की शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया था कि इस बार छात्रों का कुल पास प्रतिशत 87.78 फीसदी रहा जबकि कामर्स स्ट्रीम के छात्रों का पास प्रतिशत 91.1 फीसदी रहा।