मॉरिशस के राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब फकीम अगले हफ्ते इस्तीफा देने जा रही है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को वहां के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ ने दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि देश की 50वी सालगिरह 12 मार्च को मनाने के बाद गुरीब फरीक इस्तीफा दे देंगी। हालांकि, उन्होंने क्रेडिट कार्ड खर्च को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन, इससे पीछे कहा था कि सभी को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
मॉरिशस के राष्ट्रपति पर क्या है आरोप
फकीम के ऊपर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन की तरफ से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड से कपड़े और गहने की खरीददारी करने का आरोप लगाया गया है।
रसायन के प्रोफेसर गुरीब फकीम साल 2015 में राष्ट्रपति पद पर चुना गया था। वह राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला थीं। गुरीब ने अपने ऊपर लगे सभी अनियमिताओं से इनकार करते हुए कहा कि जिन बातों को लेकर विवाद उठा था वे वह पैसे वापस कर चुकी हैं।
गुरीब फकीम ने कहा- नहीं किसी की कर्जदार
7 मार्च की एक स्पीच के दौरान उन्होंने कहा- “मैने किस की भी लेनदार नहीं हूं। ऐसे में क्यों यह मामले क साल बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह की संध्या पर आ रहा है।”
वहां के स्थानीय अखबार L’express ने बताया कि प्लेनेट अर्थ इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रपति गुरीब फुकीम को इटली और दुबई में रोक दिया गया था। यह संस्था छात्रवृत्ति के जरिए शिक्षा में अपनी मदद देती है और राष्ट्रपति इसकी बिना भुगतान के निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दी। प्लेनेट अर्थ ने इस बारे में अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।