अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज धमकी दी कि चीन और भारत जैसे देशों ने अमेरिका के अनुरूप शुल्कमें रियातें नहीं दीं तो उनका देश उन पर’ जवाबी कर लगाएगा।
हाल के समय में ट्रंप ने कई बार भारत द्वाराअमेरिका से आयातित महंगी मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन पर करीब50 प्रतिशत शूल्क लगानेका उठाया है। उन्होंने बार- बार जोर दिया कि अमेरिका भारत से आयातित मोटरसाइकिल पर शून्य शुल्क लगाता है।
ट्रंप ने कहा कि हमकिसी न किसी समय जवाबी’ कर योजना अपनाएंगे, अगर चीन हमपर25 प्रतिशत कर लगाता है या भारत75 प्रतिशत शुल्क लगाता है, और हम उनपर कोई शुल्क नहीं लगाते।
उन्होंने इस्पात पर25 प्रतिशत तथा एल्युमीनियम पर10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है।
राष्ट्रपति ने कहा, ” अगर वे50 प्रतिशत या75 प्रतिशत या फिर25 प्रतिशत लगाते हैं, हम भी उतना ही कर लगाएंगे। इसे जवाबी कहते हैं…यह तो आइना है जिसमें ठप्पे छलकते हैं। इस तरह वे हम पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं तो हम भी उनपर 50 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन के पहले साल में ही जवाबी कर का मंच तैयार हो गया था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिक कंपनियों के साथ अन्य देश निष्पक्ष व्यवहार नहीं करते हैं।
उन्होंने टेसला के प्रमुख एलन मस्क के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि चीन अमेरिकी कारों पर25 प्रतिशत शुल्क लगाता है जबकि आयातित चीनी कारों पर हम केवल2.5 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं।
ट्रंप ने कहा कि जवाबी कर कार्यक्रम से अमेरिका के लिये निष्पक्ष व्यापार सौदा सुनिश्चित होगा।