जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज आएगा। परिणाम जिले का राजनीतिक भविष्य तय करनेवाला होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी इसका असर पड़ेगा। वहीं करीब 20 वर्षों तक इस सीट पर कब्जा जमाए जदयू खेमे की भी अग्निपरीक्षा होगी। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी अपना खाता खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम, यूपीए गठबंधन से सांसद सरफराज आलम के भाई राजद प्रत्याशी शहनवाज, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी गौसुल आजम, निर्दलीय उम्मीदवार जावेद आलम, प्रसेनजीत कृष्ण, मो. मसरूर आलम, मो. मुबिनुल हक, मोहम्मद इरफान व मो. शब्बीर अहमद चुनाव लड़ रहे हैं। मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतगणना हॉल की घेराबंदी की गई है।
12:01 PM- 21वें राउंड के बाद जेडीयू को 36315, राजद को 72791 वोट। राजद उम्मीदवार 36476 वोटों से आगे
12:01 PM-20वें राउंड के बाद जेडीयू को 34698, राजद को 69348 वोट। राजद उम्मीदवार 34650 वोटों से आगे
11:50 AM-19वें राउंड के बाद जेडीयू को 33063, राजद को 65627 वोट। राजद उम्मीदवार 32564 वोटों से आगे
11:37 AM-18वें राउंड के बाद जेडीयू को 31331, राजद को 62047 वोट। राजद उम्मीदवार 30716 वोटों से आगे
11:37 AM-17वें राउंड के बाद जेडीयू को 30637, राजद को 57593 वोट। राजद उम्मीदवार 26928 वोटों से आगे
11:35 AM-16वें राउंड के बाद जेडीयू को 29441, राजद को 52851 वोट। राजद उम्मीदवार 23410 वोटों से आगे
11:25 AM-15वें राउंड के बाद जेडीयू को 28334, राजद को 48239 वोट। राजद उम्मीदवार 19915 वोटों से आगे
11:15 AM-14वें राउंड के बाद जेडीयू को 27509, राजद को 43808 वोट। राजद उम्मीदवार 16299 वोटों से आगे
10:50 AM-13वें राउंड के बाद जेडीयू को 25723, राजद को 39777 वोट। राजद उम्मीदवार 14054 वोटों से आगे
10:45 AM-12वें राउंड के बाद जदयू को 23154 वोट, राजद को 36435 वोट। राजद उम्मीदवार 13281 से आगे
10:40 AM-11वें राउंड में जेडीयू को 1738, राजद को 3710 वोट। राजद उम्मीदवार 11392 वोटों से आगे
10:35 AM-दसवें राउंड में जेडीयू को 1186 और राजद को 5007 वोट। राजद उम्मीदवार 9420 वोटों से आगे
10:30 AM-नौवें राउंड में जेडीयू को 870 और राजद को 3444 वोट। राजद उम्मीदवार 5599 वोटों से आगे
10:20 AM-आठवें राउंड में जेडीयू को 640 और राजद को 4244 वोट। राजद उम्मीदवार 6600 वोटों से आगे चल रहे हैं।
10:10 AM-आठवें राउंड तक राजद को 20696 और जदयू को 17671 वोट। राजद उम्मीदवार 3025 वोटों से आगे
10:05 AM-सातवें राउंड में जदयू को 2936और राजद को 1690 वोट। अब जदयू उम्मीदवार 251 वोट से आगे
10:00 AM-छठे राउंड में में जदयू को 1231 और राजद को 3275 वोट। अब राजद उम्मीदवार 995 वोट से आगे
9:45 AM- पांचवें राउंड में राजद को 3339, जदयू को 773, अब तक कुल 1049 वोटों से जदयू आगे
9:30 AM- चौथे राउंड में जदयू को 2550, राजद को 2523। अब तक जदयू 3615 वोटों से आगे
9:15 AM- तीसरे राउंड में जदयू को 3112, राजद को 1480। अब तक 3588 वोट से जदयू आगे
9:00 AM- दूसरे राउंड में जदयू के मुर्शिद आलम को 2962, राजद के शाहनवाज को 2490
8:30 AM- पहले राउंड में जदयू के मुर्शिद आलम आगे, मिले 3255, राजद के शहनवाज को 1774
8:00 AM- सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। 24 राउंड काउंटिंग के लिए 14 टेबल व एक टेबल एआरओ का लगा रहेगा।
विधानसभा क्षेत्र में अब तक नौ बार चुनाव
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र का गठन 1969 में हुआ था। तब से अबतक यहां 14 बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें नौ बार तस्लीमुद्दीन परिवार का कब्जा रहा है। पांच बार खुद मो. तस्लीमुद्दीन विधायक चुने गए हैं, जबकि चार बार उनके पुत्र सरफराज ने भी जीत दर्ज की है।
सरफराज के इस्तीफा के बाद खाली हुई सीट
इसी साल मार्च में जदयू विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई है। सरफराज के पिता मो. तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था। पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट से सरफराज राजद के टिकट पर सांसद बने हैं।