राजस्थान बोर्ड (RBSE 10th result 2021) 10वीं के नतीजे 10 जून के बाद घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।
हालांकि बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी होने की कोई तारीख अभी घोषित नहीं की है। लेकिन खबरों की मानें तो नतीजे 10 जून के बाद घोषित होंगे। दरअसल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स के नतीजे दसवीं से पहले जारी किए जाएंगे। खबरों के अनुसार आर्ट्स के नतीजे जून के पहले सप्ताह में जारी होंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। पिछले साल भी दसवीं के नतीजे जून में जारी हुए थे। पिछले साल का पास प्रतिशत 78.96 गया था। बोर्ड ने 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं। साइंस में 86.60 और कॉमर्स में 91.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।