इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर 31 मई को आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज टीम के बीच टी20 मैच खेला जाना है। आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी पहले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के हाथ में थी, लेकिन उनकी उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया है।
आईसीसी वर्ल्ड इलेवन में भारत के दो क्रिकेटर शामिल हैं, एक दिनेश कार्तिक और दूसरे मोहम्मद शमी। पहले टीम में हार्दिक पांड्या का नाम था, लेकिन उनके नाम वापस लेने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। इस तरह से दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी अब शाहिद अफरीदी की कप्तानी में खेलेंगे।
वहीं मोर्गन की जगह टीम में सैम बिलिंग्स लेंगे। इसके अलावा सैम कुरैन और टाइमल मिल्स को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं वेस्टइंडीज टीम की कमान कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में है, जबकि टीम में क्रिस गेल भी शामिल होंगे।
वेस्टइंडीजः कार्लोस ब्रैथवेट, रयाद एमरित, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुइस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, मार्लोन सैमुअल्स, केसरिक विलियम्स।
आईसीसी वर्ल्ड इलेवनः दिनेश कार्तिक, मिशेल मैक्लिनेगन, तिसारा परेरा, राशिद खान, ल्यूक रोंकी, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, तमीम इकबाल, संदीप लेमीचने, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, सैम बिलिंग्स, सैम कुरैन, टाइमल मिल्स।