महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दो साल के बैन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी की थी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और रविवार को खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया। मंगलवार को धौनी करीब दो महीने बाद अपने घर लौटे। इस दौरान साक्षी ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को घर की सैर भी करा दी।
दरअसल फाइनल मैच मुंबई में खेला गया, जिसके बाद सीएसके की पूरी टीम सोमवार को चेन्नई पहुंची। वहां फैन्स के साथ सेलिब्रेट करने और टीम डिनर के बाद मंगलवार की सुबह धौनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जिवा के साथ रांची लौटे। आईपीएल के दौरान धौनी के साथ-साथ साक्षी और जिवा भी सीएसके टीम से जुड़े रहे और लगभग हर मैच में धौनी एंड कंपनी को चीयर करते नजर आए।