बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन फिल्मी करियर शुरू होने से पहले ही वो स्टार बन चुकी है। हर कोई उनकी ब्यूटी का फैंस हो गया है। जाह्नवी ने अपनी मम्मी श्रीदेवी की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिए हैं। बीते दिनों खबर थी कि जाह्नवी ने इंडिया के पॉपूलर मैगजीन वॉग के लिए फोटोशूट कराया है। और कुछ देर पहले ही जाह्नवी ने मैगजीन पर अपना कवरफोटो रिलीज कर दिया है। जाह्नवी ने मैगजीन का कवर फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसनें वो मैगजीन के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। साथ ही लिखा है, ‘देखिए मॉल में क्या आया है। मैं आप लोगों के साथ इसे शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हो रही थी। मैगजीन के लिए मेरा पहला कवर फोटो। वॉग इंडिया मुझे स्पेशल महसूस कराने के लिए थैंक्स।’
जाह्नवी के फोटो शेयर करते ही फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई है। एक फैन ने तो जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी से करते हुए लिखा, ‘जाह्नवी की आंखे श्रीदेवी से मिल रही हैं।’ वहीं अन्य यूजर्स जाह्नवी की फोटो के फैंस है। इतना ही नहीं, एक फैन ने तो जाह्नवी की फोटो देखने के बाद उनकी आने वाली फिल्म धड़क को रिलीज से पहले ही ब्लॉकब्सटर कह डाला। बता दें कि जाह्नवी शाहिद के भाई ईसान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म एक मराठी फिल्म रिमेक है। जाह्नवी की ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।