मोरी ब्लॉक के भंकवाड गांव में तेज तूफान के चलते अचानक एक पेड़ गुजरों की बस्ती के ऊपर गिर गया। जिससे घर के अंदर बैठे चार बच्चों की पेड़ के नीचे दब गए। जिसमें तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना के बाद एसडीआरएफ, राजस्व व वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार मोरी तहसील के भंकवाड़ गांव में मंगलवार को तेज तूफान से एक पेड़ गुजर बस्ती के उपर जा गिरा। जिससे घर के अंदर बैठे चार बच्चे पेड़ की चपेट में आकर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण बच्चों को बचा पाते इस दौरान पेड़ गिरने से जंगल की आग भी बस्ती की और फैल गई। जिससे पेड़ के नीचे दबे कमैंया पुत्र सुलेमान उम्र 5 वर्ष, मोहम्मद पुत्र उमर दिन उम्र 3 वर्ष तथा जावेद पुत्र उमर दिन उम्र 1 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि याशीन पुत्र सुलेमान उम्र 7 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम प्रधान चतर सिंह ने घटना की सूचना राजस्व निरीक्षक को दी। जिसके बाद एसडीएम पुरोला पूरन सिंह राणा, थानाध्यक्ष मोरी दीप कुमार सहित एसडीआरएफ व वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है।