कारोबार के आखिरी दौर में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 43 अंक टूटकर 33,307 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16 अंक टूटकर 10,227 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवाई
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 113 अंकों की तेजी के साथ 33,465 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,519 के ऊपरी और 33,256 के निचले स्तर को छुआ। हालांकि, अंत में यह 0.13 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29 अंकों की तेजी के साथ 10,271 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,297 के ऊपरी और 10,212 के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 10,227 पर बंद हुआ।
छोटे शेयर भी लुढ़के
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप सूचकांक 56 अंकों की गिरावट के साथ 15,987 पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप 51 अंकों की गिरावट के साथ 17,306 पर बंद हुआ।
धातु शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान
बीएसई के 20 में 15 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। धातु सेक्टर में सबसे अधिक 1.94 फीसदी का नुकसान हुआ। इसके बाद आधारभूत सामग्री 1.09 फीसदी, बैंकिंग 0.77 फीसदी, स्वास्थ्य सेवाएं 0.61 फीसदी और बिजली 0.59 फीसदी गिरावट के साथ नुकसान वाले प्रमुख सेक्टर में शामिल रहे। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में कुछ इस्पात व एल्युमिनियम आयात पर शुल्क दर लगाए जाने के फैसले से धातु खंड के शेयर दबाव में आ गए। इसका घरेलू बाजार की धारणा पर असर पड़ा।