अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दौलत जादरान घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। जादरान ने 105 इंटरनेशनल मैचों में 137 विकेट लिए हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच 14-18 जून के बीच बेंगलुरु में इकलौता टेस्ट खेला जाना है।
बोर्ड की तरफ से ट्वीट में लिखा गया, ‘तेज गेंदबाज दौलत जादरान को भारत में ट्रेनिंग शिविर के दौरान घुटने में चोट लग गई। उन्हें डाक्टरों ने एक महीने के आराम की सलाह दी है। इसलिए वो बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज और भारत के खिलाफ इकलौते टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।’
जादरान देहरादून में 3 जून से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। अफगानिस्तानी टीम देहरादून में ही प्रैक्टिस कर रही है, जहां ये तेज गेंदबाज चोटिल हुआ। टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद 14 जून से शुरू हो रहे अपने पहले टेस्ट के लिए बेंगलुरू रवाना होगी।