बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने कभी भी खुलकर अपने रिश्तों के बारे में बात नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके रिश्तों के लेकर फैंस आपस में बात करते रहते हैं। मनीष मल्होत्रा और करण जौहर को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रहती है, लेकिन दोनों ने कैमरे के सामने कभी कुछ शो नहीं किया। लेकिन अब मनीष मल्होत्रा ने अपने और करण जौहर के रिश्ते को लेकर हामी भर ली है। दरअसल, मनीष ने करण के बर्थडे पर एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने करण को बर्थडे विश किया था। मनीष की इस फोटो पर एक यूजर ने दोनों की जोड़ी की चारीफ करते हुए लिखा कि, ‘आप दोनों क्यूट कपल हो’। यूजर के इस कमेंट को मीनष मल्होत्रा ने लाइक किया।
करण और मनीष ने लोगों के बीच कभी भी अपने रिश्ते को न तो स्वीकार किया और न की नकारा। बस, मीडिया के सामने आने से बचते रहे। लेकिन कुछ सालों में बहुत से लोगों ने दोनों के बीच के रिश्ते को समझा और सोशल मीडिया पर इस बात को कहना शुरू कर दिया।