जब लड़की बनी ‘मर्दानी’ तो चिल्लाया- दीदी माफ कर दो…

जब लड़की बनी ‘मर्दानी’ तो चिल्लाया- दीदी माफ कर दो…

युवती को अकेला देखकर छेड़खानी करना एक शोहदे को भारी पड़ गया। युवती ने आरोपी को दौड़ाकर खूब पिटाई की। यह देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। घटना डीएम आवास के सामने की है।

दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती चार दिन पहले प्रेमनगर क्षेत्र में एक रिश्तेदार के यहां आई थी। युवती ने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से कचहरी गई थी। दोपहर में कचहरी से लौटते वक्त जैसे ही वह डीएम आवास के पास पहुंची, वहां खड़ा शोहदा उसे देखकर गाना गाने लगा। युवती उसे अनसुना कर आगे बढ़ गई। इसके बाद शोहदा स्कूटी से युवती के पीछे-पीछे चलने लगा और स्कूटी पर बैठने की जिद करने लगा।

शोहदा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो युवती ने उसका गिरेबान पकड़ लिया। वह गिरेबान छुड़ाकर भागने लगा। इसके बाद युवती ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पीटने लगी। शोहदे की पिटाई होती देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना डीएम आवास में तैनात पुलिस कर्मियों को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और शोहदे को पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए शोहदे की पहचान दानिश के रूप में हुई  है। वह बुखारा कैंट का रहने वाला है।

गुम हो गई एंटी रोमियो स्कवॉड
योगी सरकार के सत्ता में आते ही युवतियों और छात्राओं से छेड़खानी करने वालों पर नकेल कसने को हर थाने में एंटी रोमियो स्कवॉड गठित की गई थी। मगर कुछ ही दिनों में यह स्कवॉड गुम हो गई। बरेली में भी इस स्कवॉड का अता-पता नहीं है। नतीजतन छेड़खानी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up