CBSE 10th result 2021 today: आज सीबीएसई 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा शाम 4 बजे की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई दसवीं के स्टूडेंट्स को इंग्लिश के पेपर में 2 अंकों का मुआवजा मिलेगा। सीबीएसई 10वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए छात्रों को 2 अंकों की राहत देगा। ये फैसला सीबीएसई ने कुछ दिन पहले लिया था।
कई शिक्षकों तथा छात्रों ने बोर्ड से कहा था कि 12 मार्च को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलतियां थीं। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बोर्ड से कहा था कि प्रश्न पत्र के कॉम्प्रेहेंशन पैसेज में कुछ गलतियां हैं। विद्यार्थियों को पैसेज पढ़कर endurance, obstruction और motivation वर्ड्स के सिनोनेम्स लिखने थे। लेकिन उन्हें उन्हे जिस पैराग्राफ में ऐसा करने के लिए कहा गया था वो गलत था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”टाइपिंग की गलती संज्ञान में आई और बोर्ड की नीति है कि छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो। अंक पत्र (मार्किंग स्कीम) को छात्रों के हित में बनाया गया है और जिन छात्रों ने उस सवाल का हल किया है उन्हें दो अंक दिए जाएंगे।
इस वर्ष 16.88 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी। सीबीएसई की 2021 की (10वीं व 12वीं में संयुक्त रूप) बोर्ड परीक्षाओं में दुनिया भर से 28 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था।
CBSE CLASS 10th Results 2021 ऐसे करें चेक
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
2- Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें।
3- जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
4- भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं यो प्रिंटआउट ले सकते है।
इस बार 10वीं का मैथ्स का पेपर लीक होने के चलते काफी हंगामा हुए था। सीबीएसई ने मैथ्स का पेपर दोबारा न कराने का फैसला लिया था।
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे 26 मई को घोषित कर दिए थे। 12वीं में 83 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 500 में से 499 अंक प्राप्त कर नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया।