देश में जहां कई बड़ी कंपनियों की पूरे साल की कमाई भी 24,000 करोड़ रुपये नहीं है, वहीं एक कंपनी महज पांच दिन में इससे अधिक कमाई कर ले तो आपको हैरानी जरूर होगी। यह कमाल देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कर दिखाया है।
ऐसे बढ़ी कमाई
पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 53,132.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे ज्यादा कमाई भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के हिस्से आई। सप्ताह के दौरान एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 24,810.49 करोड़ रुपये बढ़कर 2,38,286.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई के अलावा सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिसस, मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिन्द्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई।
कौन कितना मालामाल
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 16,673.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,87,123.96 करोड़ रुपये पहुंच गया। शुक्रवार को एक समय कारोबार के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये को पार गया था। वहीं इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,839.5 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,68,385.54 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,036.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,58,183.30 करोड़ रुपये और कोटक महिन्द्रा बैंक का पूंजीकरण 773.09 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,47,428.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इनको लगा झटका
एसबीआई समेत पांच कंपनियां जहां पिछले सप्ताह मालामाल हो गईं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 12,448.38 करोड़ रुपये घटकर 3,31,895.80 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 7,380.83 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,83,972.22 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,247.27 करोड़ रुपये घटकर 3,05,235.42 करोड़ रुपये पर आ गया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,147.26 करोड़ रुपये घटकर 3,41,064.80 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का 324.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,22,420.61 करोड़ रुपये रह गया।
कमाई बढ़ने पर भी हैसियत में सबसे नीचे
पिछले हफ्ते सबसे अधिक कमाई बढ़ने के बावजूद बाजार पूंजीकरण में एसबीआी शीर्ष 10 में सबसे निचले पायदान पर है। शीर्ष 10 की सूची में टीसीएस पहले नंबर पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, हिन्दुस्तान यूनिलीवर चौथे, आईटीसी पांचवे नंबर पर रही। जबकि एचडीएफसी छठे, इन्फोसिस सातवें, मारुति आठवें और कोटक महिन्द्रा बैंक नौंवे पायदान पर रहा। वहीं एसबीआई सबसे नीचे 10वें स्थान पर रहा।