राजनैतिक चिंताओं के कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार होने से शेयर बाजारों में आज रौनक देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर 35,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
ब्रोकरों के अनुसार रुपये में सुधार ने भी घरेलू बाजारों को मदद की। इसके अलावा अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच होने वाली शिखर वार्ता संबंधी चिंताएं कम होने का लाभ भी बाजार को मिला है।
फिलहाल 11.34 बजे सेंसेक्स 183.96 अंक चढ़कर 35109.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 68.95 अंक उछलकर 10,674.10 को पार कर गया है।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 156.67 अंक यानी 0.44% सुधरकर 35,081.54 अंक पर पहुंच गया। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 579.96 अंक की तेजी देखी गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.70 अंक यानी 0.50% बढ़कर 10,658.85 अंक पर खुला है।
रुपया हुआ मजबूत
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपया भी मजबूत हुआ है। सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की बढ़त के साथ की है। रुपया डॉलर के मुकाबले 67.52 के स्तर पर खुला. पिछले हफ्ते की बात करें, तो शुक्रवार को यह डॉलर के मुकाबले 56 पैसे की मजबूती के साथ 67.77 के स्तर पर बंद हुआ था।