फिर चला धौनी के लकी नंबर ‘7’ का जादू,

फिर चला धौनी के लकी नंबर ‘7’ का जादू,

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन खेला गया और 11 में से सातवीं बार महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फाइनल में पहुंची। दो साल के बैन के बाद जब सीएसके ने वापसी की, तो लोगों ने उनकी टीम को बूढ़ा बताया। दरअसल सीएसके की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 35+ उम्र के थे, ऐसे में माना जा रहा था कि टीम में यंगस्टर की कमी है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इन्हीं ‘बूढ़े’ क्रिकेटरों ने अपनी फिटनेस और एक्सपीरियंस की कॉकटेल से सीएसके को चैंपियन बना दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘लोग स्टैट्स के बारे में बहुत बातें कर रहे हैं, तो आज 27 तारीख है, मेरा जर्सी नंबर सात है और ये हमारा सातवां फाइनल मैच था, तो जीतने के लिए हमारे पास काफी कारण थे।’

धौनी ने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए, चलिए उनके ऐसे ही सात बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं…

1- धौनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनके नाम सात टी20 खिताब दर्ज हो गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, तीन आईपीएल खिताब, 2 चैम्पियंस लीग खिताब और एक एशिया टी20 खिताब जीता है। इस तरह से उनके नाम सात टी20 खिताब हो चुके हैं।

2- धौनी ने इस मैच में केन विलियमसन को स्टंपिंग आउट किया। आईपीएल में अब वो सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर हो गए हैं। धौनी का ये 133वां शिकार था। उन्होंने रॉबिन उथप्पा (132 स्टंपिंग) को पीछे छोड़ दिया।

3- इस मैच के साथ धौनी ने कप्तान के तौर पर 150 टी20 मैच जीत लिए। वो इस मामले में सबसे आगे हैं, धौनी के बाद गौतम गंभीर और डैरेन सैमी का नंबर आता है, जिन्होंने क्रम से 98 और 84 मैच जीते हैं।

4- धौनी की कप्तानी में सीएसके ने तीसरा आईपीएल खिताब जीता। एक कप्तान के नाम पर सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब के मामले में धौनी ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। रोहित और धौनी ने अपनी कप्तानी में तीन-तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।

5- टी20 में सबसे ज्यादा जीत के मामले में धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है। सीएसके ने 171 मैचों में 104 मैच जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने 191 मैचों में 108 मैच जीते हैं।

6- धौनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉ़फी) और अब उन्होंने अपनी कप्तानी में तीन आईपीएल खिताब सीएसके को दिला दिए हैं, वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिसने ऐसा किया है।

7- आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में औसत के मामले में धौनी दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर डेविड वॉर्नर हैं, वॉर्नर ने 4014 आईपीएल रन 40.54 के औसत से बनाए हैं, जबकि धौनी ने 4016 रन 40.16 के औसत से बनाए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up