बॉलीवुड में सीक्वल का सिलसिला जारी है। अक्षय कुमार कई सारी सीक्वल फिल्म साइन कर चुके हैं। हाउसफुल 4, हेरा-फेरी 3 साइन करने के बाद अब ब्लॉकबस्टर फिल्म राउडी राठौड़ की बारी है। जी हां, खबर है कि अब अक्षय कुमार राउडी के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्क्रीप्ट का काम तेजी से चल रहा है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर सबीना खान का कहना है कि फिल्म की स्क्रीप्ट तैयार है, बस अब संजय लीला भंसाली की हां का इंतजार है। संजय की हां के बाद फिल्म का काम आगे शुरू हो जाएगा। बता दें साल 2012 में आई इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आईं थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म सुपरहिट थी और करीब 100 कोरड़ से ऊपर की कमाई की थी। फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए थे।
काफी समय से फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा चल रही थी। और अब फिल्म का सीक्वल फाइनल हो गया है। माना जा रहा है कि साल 2019 तक फिल्म फ्लोर पर जा सकती है। वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो अक्षय की बैक टू बैक कई फिल्में साइन की हुई हैं। अक्षय रजनीकांत की 2.0, गोल्ड, केसरी, हाउसफुल 4, हेरा फेरी 3 वेलकम 3 और अब रोउडी राठौर में नजर आने वाले हैं।