पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सुकुर जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक बुजुर्ग महिला को उसके ही दो बेटों ने पहले तो पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और जब वह बेहोश गई, तो कूड़े के ढेर में फेंकर चलते बने।
सुकुर के पुलिस अधीक्षक मुहम्मद अमजद शेख ने रविवार को बताया कि बस स्टैंड के पास कूड़े के ढेर में स्थानीय लोगों ने महिला को देखा तुरंत अस्पताल ले गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। होश आने पर महिला ने बताया कि उसके दो बेटों ने पारिवारिक विवाद की वजह से मारपीट की और बेहोशी की हालत में कूड़े में फेंक दिया।
शेख ने कहा, हमने मामले पर संज्ञान लिया है और घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उसने मारपीट की घटना में शामिल होने से इनकार किया है।