केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। रिजल्ट में मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है। ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं में कड़ी मेहनत की हर परेशानियों को पीछे कर सफलता प्राप्त की। ऐसी ही कहानी है नोएडा की निधि की। निधि उपाध्याय के पिता नोएडा में ऑटोरिक्शा चलाते हैं। निधि के सामने पढ़ाई की समस्या हो सकती है लेकिन निधि ने इसे अपनी पढ़ाई के आड़े नहीम आने दिया। निधि ने सीबीएसई 12वीं में 96.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
निधि ह्यूमैनिटीज की छात्रा हैं और नोएडा के महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर 44 में पढ़ती हैं। निधि उपाध्याय के पिता राम प्रकाश और उनका परिवार वैशाली गाजियाबाद में रहते हैं। निधि बताती हैं कि मैं कॉलेज हॉस्टल में रहती हूं और मेरे पिता ने हमेशा मुझसे कहा कि अपनी पढ़ाई पर फोकस करो और पैसों के बारे में बिल्कुल भी मत सोचो।
निधि का कहना है कि वो आगे पढ़कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए निधि के पिता ने रात में भी ऑटो चलाए।