बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फैन फॉलोइंग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। वरुण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। उसके बाद से वरुण की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। बॉलीवुड में चार्मिंग बॉय की इमेज बना चुके वरुण को चाहने वालों की कमी नहीं है। बॉलीवुड में भी उनका नाम किसी ने किसी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता रहा है। आलिया के साथ भी उनके अफेयर को लेकर खूब चर्चे हुए हैं। लेकिन मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा लाकर वरुण ने सबके सवालों का जवाब दे दिया। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने वरुण को अपनी दीवानगी की बात कही है। तेलुगु फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकी राशि खन्ना ने बताया कि बॉलीवुड में उनके पसंदीदा एक्टर वरुण धवन हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि वो उन्हें किस और हग करना चाहती हैं। बता दें कि राशि खन्ना बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने साल 2013 में जॉन के साथ ‘मद्रास कैफे’ की थी। इसके बाद उन्हें साउथ की फिल्म में केमियो रोल मिला। इसके बाद उनके काम की तारीफ होने लगी और उन्हें कई सुपरहिट फिल्मों में काम मिल गया।
