झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड समारोह का आगाज शुक्रवार को शुरू हुआ। इसके लिए झारखंड की राजधानी रांची में सितारों का जमावड़ा लगा है। रांची के होटवार स्थित खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रंगारंग शुरुआत हुई। इस दौरान खेलगांव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा, बॉलीवुड से अमोल पालेकर, संजय मिश्र, अकिलेंद्र मिश्र, यशपाल शर्मा समेत कई लोगों ने समारोह में शिरकत की। इतना ही नहीं वहां पहुंच कर दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान स्टेज पर मांदर, नगाड़ा और तुरी के साथ-साथ झारखंडी नृत्य प्रस्तुत किया गया। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारों ने स्टेज परफॉर्मेंस को सराहा। बता दें कि ये पहला मौका है जब झारखंड की फेमस आर्टिस्ट को पुरस्कार दिए जाएंगे। खबरों की मानें तो 27 मई को समारोह में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी शिरकत करेंगी।
