बच्ची के नाम को लेकर भड़का कोर्ट

बच्ची के नाम को लेकर भड़का कोर्ट

इटली से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट ने एक दंपत्ति को अपनी 18 माह की बेटी का नाम बदलने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बच्ची का नाम जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट से भी हटाने को कहा है। कोर्ट ने आगे कहा कि अगर कपल बच्ची का नाम नहीं बदलता है तो वह खुद कोई नाम रखेगा।

दरअसल, कपल ने अपनी 18 माह की बेटी का नाम ‘ब्लू’ रखा हुआ है, जिसपर कोर्ट को आपत्ति है। दंपत्ति को कोर्ट की तरफ से समन किया गया है। खबरों के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि, यह नाम मॉर्डन है जो अंग्रेजी शब्दों के हिसाब से रखा गया है। यह किसी महिला या लड़की के हिसाब से सही नहीं बैठता। दूसरी तरफ बच्ची के माता-पिता का कहना है कि अमेरिकी सिंगर बियॉन्से ने भी अपनी बेटी का नाम ब्लू ही रखा हुआ है। साथ ही आंकड़ों के अनुसार इटली में साल 2016 में 6 और 2015 में 5 लड़कियों का नाम ब्लू रखा गया।

नाम पर विवाद क्यों..
आपको बता दें कि साल 2000 में इटली के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा एक कानून पारित किया गया था। जिस मुताबिक बच्चों के नाम उनके लिंग के अनुरुप होना चाहिए। मतलब बच्ची का नाम स्त्रीलिंग होना चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up