गुरूग्राम की एक प्राइवेट कंपनी ने वह एक नई योजना लेकर आई है जिसके तहत फर्म के सैकड़ों कर्मचारियों को शेयर दिया जाएगा। कंपनी ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड की योना आनेवाले दिनों में आईपीओ लेकर आने की है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों की कंपनी में उसके योगदान के लिए इसे ईनाम स्वरूप दिया जाएगा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर सिंघल ने कहा- कर्मचारियों में स्वामित्व की भावना देने और उन्हें साझेदार बनाने के साथ पेशेवर सफलता हासिल करने के लिए अभी काफी लंबा चलना होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने यह फैसला किया है कि कर्मचारियों को इम्लॉय स्टॉक ऑनरशिप प्लान (ईएसओपी) का ऑफर दिया जाए। बैट्री एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यह कंपनी काम करती है। इसमें आगे कहा गया कि इसका मकसद कर्मचारियों को महत्वपूर्ण योगदान से बेहतर काम का लक्ष्य हासिल करना है।