बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम साल 2016 के बाद फिल्म ‘परमाणु’ से पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी नजर आ रही हैं। जॉन की फिल्म परमाणु आज यानि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का कुछ खासा रिसपॉन्स नहीं मिला। फिल्म के गाने भी लोगों को खास पसंद नहीं आए। फिल्म को लेकर मिल रहे रिसपॉन्स के बाद ट्रेड पंडितों ने परमाणु के कलेक्शन का आंकलन किया है। ट्रेड एनालिस्टों का कहना है कि फिल्म पहले दिन 4.75 कोरड़ से 5.25 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म हार्डकोर कमर्शियल की श्रेणी में नहीं आती, ऐसे में फिल्म को माउथ पब्लिसिटी की भी जरूरत पड़ने वाली है।
खास बात यह है कि इस हफ्ते फिल्म अकेले थिएटर पर रिलीज हो रही है, इसलिए फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। फिल्म को लेकर रिलीज से पहले कुछ विवाद भी सामने आया था। जॉन अब्राहम और प्रेरणा अरोड़ा के क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट के बीच झगड़े की खबरों के चलते फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी। लेकिन बाद में झगड़ा सुलझ गया और फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। बता दें कि‘परमाणु’ को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी समेत बोमन इरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म 1998 के पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित है। ये सब्जेक्ट जितना रोमांचकारी है, उतना ही जोखिमभरा भी है।