बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। स्वरा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने एक सफेद कलर की ड्रेस पहनी, जिसमें वो काफी क्यूट भी लग रही थीं। स्वरा की इस ड्रेस को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल कर दिया, जिसका स्वरा ने मुंह तोड़ जवाब दिया। दरअसल, स्वरा क ये व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस देखने में काफी अच्छी लग रही है, लेकिन इसे देखकर आपको निरमा गर्ल वाला ऐड याद आ जाएगा। ट्रोलर्स ने स्वरा की इस ड्रेस को निरामा गर्ल से तुलना करते हुए मेमे बना दिया।
स फोटो को स्वार ने खुद अपनी वॉल पर शेयर किया और लिखा, ‘ इस फोटो से मेरी बचपन की यादें ताजा हो गईं। मैं हमेशा से ही वॉर्शिंग पाउडर निरमा गर्ल बनना चाहती थी। जो कि अब पूरी हो गई।’ स्वरा की ये पहली फिल्म है, जिसमें वे काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। इससे पहले स्वरा को देसी अवतार में ही देखा गया है। स्वरा के लिए ये फिल्म काफी खास है।