जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक स्थानीय नागरिक की हत्या कर दी। हाजिन क्षेत्र में मुहम्मद याकूब वागे के घर में गुरुवार देर रात तीन से चार आतंकवादी जबरन घुसे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने वागे का गला काट दिया, जिसके मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी ओर जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मियों और एक स्थानीय नागरिक सहित कुल चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने गुरुवार रात लगभग 11 बजे जम्मू बस स्टैंड के पास पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें स्टेशन हाउस अधिकारी राजेश जसरोतिया, चालक अजुर्न कुमार, कांस्टेबल शाह इसरार और एक स्थानीय नागरिक जगदेव राज घायल हो गए।

सभी घायलों को एस.एम.जी.एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया लेकिन आतंकवादी फिर भी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up