इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राईडर्स (केकेआर) के खिलाफ 25 रनों की हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म हो गया। राजस्थान रॉयल्स ने ईडन गार्डन्स मैदान पर आखिरी मैच 2008 में जीता था और इस मैदान पर उनकी हार का सिलसिला जारी रहा।
मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘बहुत निराश हूं इस हार से और वो भी तक जब हमने चार-पांच विकेट उनके जल्दी गिरा दिए थे। दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल की साझेदारी और आंद्रे रसेल का ड्रॉप कैच हमें बहुत महंगा पड़ा। जब आपको ऐसी शुरुआत मिल जाती है तो आप मैच जीतने के बारे में सोचते हो। मुझे लगता है केकेआर की गेंदबाजी शानदार रही।’
रहाणे ने आगे कहा, ‘उन्हें यहां की कंडिशन्स अच्छे से पता हैं, उन्होंने 10-12 रन कम ही बनाए थे, हमारे लिए ये गेटेबल टारगेट था। खेल के अंत तक रुके रहना जरूरी होता है। हमें अंत में अच्छी पार्टनरशिप नहीं मिली। संजू सैमसन जब बल्लेबाजी के लिए आए तो मैंने उनसे कहा था कि मैं स्ट्रोक खेलूंगा और आप अंत तक रुके रहना, लेकिन दुर्भाग्य से वो भी आउट हो गए। अपनी फील्डिंग और बैटिंग पर हमें काम करना होगा।’