‘मेंटल है क्या’ इस भूमिका में नजर आएंगी अमायरा दस्तूर,

‘मेंटल है क्या’ इस भूमिका में नजर आएंगी अमायरा दस्तूर,

कंगना रनौत और राज कुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘ मेंटल है क्या ’ की शुटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में  कंगना-राज कुमार राव  के अलावा अमायरा दस्तूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं।

फिल्मी गलियारों में अमायरा को लेकर दो तरह की चर्चाएं हैं । एक तो यह कि वह राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी या तो राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आने वाली हैं। अमायरा इस फिल्म में एक साधारण लड़की की भूमिका में देखी जा सकती हैं। अमायरा किस भूमिका में देखीं जाएंगी इस बात की कोई सुचना नहीं हैं लेेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कंगना और अमायरा की टक्कर काफी दिलचस्प होगी।  सच क्या है यह तो फिल्म की शूटिंग के बाद ही साफ होगा कि अमायरा साधरण लड़की की भूमिका में  हैं या मेंटल बनी हैं।

फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश कोवेलामुदी करेंगे। फिल्म का निर्माण एकता कपूर के ‘ बालाजी मोशन पिक्चर्स ’ और शैलेश आर सिंह के ‘ करमा मीडिया ’ के बैनर तले किया जाएगा। ‘ मेंटल है क्या ’ की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कंगना और राजकुमार आखिरी बार वर्ष 2014 में फिल्म ‘ क्वीन ’ में एक साथ नजर आए थे। अमायरा दस्तूर आखिरी बार सैफ अली खान की फिल्म ‘ कालाकांडी ’ में नजर आईं थी।

बता दें कि अमायरा ने साल 2013 में फिल्‍म ‘इश्‍क’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म में वे प्रतीक बब्‍बर संग नजर आई थीं। इसके बाद वे इमरान हाशमी संग थ्रिलर फिल्‍म ‘मिस्‍टर एक्‍स’ में दिखी थीं। इसके अलावा वे तमिल फिल्‍म में नजर आ चुकी हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up