विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ओपनली बोलने लगे हैं। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। विराट ने बताया कि उनकी लाइफ में अनुष्का के आने के बाद से उनमें काफी पॉजिटिव बदलाव आए हैं।
कोहली ने कहा, ‘अनुष्का काफी धार्मिक हैं। उनके साथ रहते हुए मैंने खुद के अंदर काफी बदलाव महसूस किए हैं। मैं अब पहले से ज्यादा शांत हो गया हूं।’
विराट ने पहली बार फैमिली प्लानिंग को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि जब भी मेरे बच्चे बड़े होंगे तो मैं मेरे घर में मेरी उपलब्धियों से जुड़ी किसी भी चीज को न रखूं। मैं ऐसी सभी चीजों को घर से हटा दूंगा जो मेरे करियर को फ्लैश करे और ये फैसला मैंने और अनुष्का ने साथ में लिया है।’
कोहली से पूछा गया कि ऑफ फील्ड कैप्टन कौन है आप या अनुष्का तो कोहली थोड़ी देर चुप रहे और फिर कहा, ‘अनुष्का…क्योंकि वो पॉजिटिव सोचती हैं। वो जो भी फैसले लेती हैं वो सही होते हैं इसलिए ऑफ द फील्ड वो ही मेरी कैप्टन हैं।’