चेन्नई सुुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस जीत से काफी खुश नजर आए। टीम ने दो साल के बैन के बाद वापसी की और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। धौनी वैसे तो ड्रेसिंग रूम के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलते, लेकिन पहले क्वॉलिफायर में दो विकेट से जीत दर्ज करने के बाद धौनी ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में कुछ राज खोले।
धौनी ने कहा, ‘हम बहुत अच्छी टीम रहे हैं और आईपीएल में दिखता है। टीम का असर ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी दिखता है। हमने इसे खुद बनाया है। टीम का ऐसा प्रदर्शन इसके बिना संभव भी नहीं है। टीम मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ियों को इसका पूरा श्रेय जाता है। अगर इनमें से किसी एक में भी कमी हो तो ड्रेसिंग रूम का ऐसा माहौल अंसभव है।’
धौनी ने आगे कहा, ‘अगर ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा ना हो तो, टीम के लिए खेल पाना, अच्छा प्रदर्शन कर पाना मुश्किल होता है। किसी तरह हम खिलाड़ियों को ये समझाने में सफल रहे हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है।’ चेन्नई सुपर किंग्स के ही गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी कह चुके हैं कि सीएसके टीम एक परिवार की तरह है और पिता के निधन के समय उन्हें महेंद्र सिंह धौनी का काफी सपोर्ट मिला था।
पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में दो विकेट से जीत दर्ज की। जीत के हीरो रहे फैफ डुप्लेसी, जो 42 गेंद पर 67 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और छक्का मारकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।