रेस 3 का फिल्म भले ही अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फैंस में फिल्म को लेकर बेताबी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और पहला सॉन्ग रिलीज हो चुका है। फिल्म के गाने ‘हीरिए’ को लोगों का काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। फिल्म का गाना दीप मनी ने गाया है। इससे पहले भी वह फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। फिल्म के गाने में जैकलीन और सलमान फुल डांस मोड में नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की कैमिस्ट्री साफ दिख रही है। खैर, अगर आपने भी ये गाना देखा है, तो गाने में सलमान की जैकेट भी जरूर देखी होगी। डेनिम की इस जैकेट में पीछे की तरफ फैंसी डिजाइन भी नजर आ रहा होगा। दरअसल, ये एक हैंडमेड पैंटिग बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि इस पेटिंग को खुद सलमान खान ने बनाया है। जी हां, भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वैसे बता दें कि सलमान खान को पेंटिंग का शौक है।
फिल्म की बात करें तो रेस फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है, जो कि सिनेमाघरों पर 15 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में सैफ अली खान की जगह सलमान खान नजर आ रहे हैं। इससे पहले रेस और रेस 2 में सैफ अली खान नजर आए थे। लेकिन इस बार सलमान खान के होने पर लोगों में फिल्म को लेकर पहले से ज्यादा उत्सुकता है।