सोनम कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज होने वाली है। दोनों को लेकर कई खबरें आईं कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं है, दोनों अच्छी दोस्त नहीं हैं, लेकिन इसी बीच सोनम की बहन रेहा कपूर ने दोनों की एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप भी कहेंगे ‘सो स्वीट’।
इस फोटो को शेयर करते हुए रेहा ने लिखा, ‘और वो कहते हैं कि एक्ट्रेसेस अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं। मैं खुद को रोक नहीं सकी रियल और रील ब्राइड की फोटो शेयर करने से।’
बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना और सोनम के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। दोनों प्रमोशन के दौरान काफी मस्ती करती रहती हैं।
सोनम की मैरिड लाइफ के बारे में बात करें तो खबरों के मुताबिक शादी के 2 हफ्तों के बाद सोनम और आनंद हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों सबसे खूबसूरत देश ग्रीस हनीमून मनाने के लिए रवाना हो गए हैं।