गाजियाबाद स्थित सीआईएसएफ की पांचवीं आरक्षित वाहिनी में शनिवार को 49वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अर्द्ध सैनिक बल में 33 फीसदी महिलाओं की भागीदारी की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि देश और औधौगिक क्षेत्र को साइबर अपराधियों से खतरा हैं। सीआईएसएफ समेत अन्य बल को अपने साइबर सेल को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साल 2022 में आजादी से 75 साल पूरे हो रहे है। ऐसे में सीआईएसएफ अपने को ऐसे विकसित करें कि साल 2022 में एक नया सीआईएसएफ नजर आए।