RBSE 12th Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम आज शाम 6.15 घोषित करेगा। बोर्ड का यह परिणाम www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध रहेगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं होगी। ऐसा दूसरी बार होगा जब मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। बोर्ड की परीक्षा समिति की अनुशंसा पर बोर्ड प्रबंध मंडल ने पिछले साल तय किया था कि बोर्ड मेरिट जारी नहीं करेगा। प्रदेश और जिला किसी भी स्तर पर मेरिट जारी नहीं होगी। बोर्ड केवल टॉपर तीन स्टूडेंट्स के नाम जारी करेगा।
सोमवार को बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल चौधरी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा परिणाम समिति की बैठक में निर्णय किया गया कि नतीजे आज शाम 6.15 बजे जारी किए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट जारी करने की तैयारियों की समीक्षा की और सब ठीक होने पर परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी।
12वीं कॉमर्स में 42 हजार 665 और साइंस में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए थे।