IPL2021

IPL2021

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन जब वो कोई पोस्ट करते हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का आगाज चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ हुआ और लीग मैचों का अंत भी सीएसके की जीत के साथ हुआ। धौनी की अगुवाई में सीएसके ने पुणे में अपना आखिरी लीग मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला और पांच विकेट से जीता भी।

इस मैच के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई, जहां सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वॉलिफायर मैच खेला जाना है। पुणे में आखिरी लीग मैच के बाद धौनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिवा के साथ ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। पूरी सीढ़ियां चढ़ने के बाद धौनी और जिवा पलटते हैं और वेव करते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए धौनी ने इमोशनल मेसेज लिखा। उन्होंने लिखा, ‘इस सीजन में पुणे के ड्रेसिंग रूम में आखिरी बार जाते हुए जिवा ने मुझे कंपनी दी। पुणे को बहुत बहुत शुक्रिया कि उन्होंने हमें इतना सपोर्ट किया और पूरा स्टेडियम पीले रंग से रंगा हुआ नजर आया। मुझे उम्मीद है कि सीएसके ने आपको अच्छे से एंटरटेन किया।’

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी का होम ग्राउंड चेन्नई था, लेकिन वहां कावेरी जल विवाद के बढ़ने के बाद मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया था। पुणे सीएसके के लिए दूसरा होम ग्राउंड बना था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up