अब तक सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले से पर्दा उठने के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब नेशनल बैंक में नीरव मोदी के 12000 करोड़ रुपए के घपले की जांच में पता चला है कि इसे घोटाले से पहले ही धोखाधड़ी करने वालों ने पीएनबी को 431 मिलियन डॉलर यानी करीब 2800 करोड़ रुपए का चूना लग चुका था।
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने हाल में खुलासा किया था कि नीरव मोदी नाम के व्यापारी ने 2010 से 2017 के बीच उसे 12000 करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है।
शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि 31 मार्च 2017 के अंत तक 2718 लोगों ने धोखाधड़ी कर देश के बैंकों को 19533 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इस नीरव मोदी का नाम भी शामिल है।