देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें ये पता चला कि यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया गया है।http://jmi.ac.in/ को सोमवार रात किसी हैकर ने हैक कर लिया। हैक होने के बाद वेबसाइट का मेन पेज काला हो गया। लेकिन हैकर ने उसपर एक मैसेज लिख दिया। माना जा रहा है कि हैक करने वाला शख्स कोई प्रेमी है जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को इस अंदाज में विश किया है।
दरअसल वेबसाइट का पेज ब्लैक होने के साथ उसपर काफी देर तक एक मैसेज लिखा रहा। मैसेज था ‘Happy Birthday Pooja’। एक वेबसाइट से इस बारे बात करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने बताया कि इस मामले को उनका आईटी डिपार्टमेंट देखेगा। लेकिन आईटी डिपार्टमेंट इसे ठीक करे उससे पहले ही लोगों को इसके बारे में पता चल गया और सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई।
यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी लगातार वेबसाइट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। किसी ने हैकर को टैक्निकल आशिक बताया तो किसी ने मजनू बता दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग पूजा के लिए भी मैसेज देने लगे। लोगों ने ट्विटर पर लिखा ‘मान जाओ पूजा, अब तो शादी करलो’। हालांकि ये हरकत किसने की इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।