म्यूचुअल फंड में बढ़ रहे निवेशक

म्यूचुअल फंड में बढ़ रहे निवेशक

म्युचुअल फंड के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है। ऐसे निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या एक महीने में ही आठ लाख से अधिक बढ़कर अप्रैल 2021 के अंत में 7.22 करोड़ हो गई।

वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़ निवेशक खाते तथा 2016-17 में 67 लाख खाते खुले थे। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के आंकड़े के अनुसार देश में 42 फंड हाउस हैं जहां निवेशकों के खाते हैं। इस साल अप्रैल के अंत में फोलियो की संख्या 8.38 लाख बढ़कर रिकार्ड 7,21,85,970 पर पहुंच गई जो मार्च 2021 के अंत में 7,13,47,301 थी।

म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इसके कारण पिछले कुछ साल से निवेशक खातों की संख्या बढ़ी है। ऑनलाइन निवेश सुविधा उपलब्ध कराने वाली ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हरीश जैन ने कहा कि लगभग दो महीने के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में अप्रैल महीने में मजबूती देखने को मिली।

नए वित्त वर्ष की शुरुआत सकारात्मक धारणा के साथ हुई जो नए निवेशकों का भरोसा बढ़ने से नजर आता है। दूसरा फरवरी और मार्च महीने में नरमी का कारण long term capital gain tax है।

क्या होता है फोलियो
फोलियो संख्या है जो व्यक्तिगत तौर पर निवेश करने वाले निवेशकों के खातों को आवंटित की जाती है। एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं लेकिन उसका
फोलियो एक होता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up