दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र से कथित तौर पर आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चांद बाग क्षेत्र में सट्टेबाजी गिरोह चला रहे हैं। पुलिस ने और अधिक सूचना एकत्रित करने के बाद उस घर में छापा मारा जहां से सट्टेबाजी रैकेट का संचालन हो रहा था।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चांद बाग क्षेत्र में घर पर छापा मारा और पाया कि आरोपी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। ठाकुर ने बताया कि चारों आरोपी राजेश शर्मा (48), आजाद (39), आरिफ उर्फ सोनी (24) और मोहम्मद सलमान (28) घर में बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण देख रहे थे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, एक एलसीडी टीवी, एक लैपटाप, दो रजिस्टर और सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल स्लिप बरामद की गई हैं।