साल 2008 में आई फिल्म जन्नत को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में इमरान हाशमी और सोनल चौहान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे थे। फिल्म में दोनों की एक्टिंग को काफी सराहा गया था, वहीं फिल्म के गानों ने भी लोगों की प्लेलिस्ट में खूब धमाल मचाया था। फिल्म को दस साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स आज भी लोगों को याद है। दर्शकों से मिले प्यार को देखते हुए इमरान हाशमी ने फैंस को एक गिफ्ट दिया है। जी हां, बता दें कि जन्नत फिल्म के निर्देशक कुणाल देशमुख ने एक बार फिर इमरान के साथ हाथ मिलाया है। दोनों ने एक बार फिर साथ में नई फिल्म में काम करने की घोषणा की है।
बता दें कि इससे पहले इमरान और कुणाल ‘तुम मिले’, ‘जन्नत 2’ और ‘राजा नटवरलाल’ में भी काम कर चुके हैं। इस परियोजना का अधिक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुणाल ने दर्शकों के लिए भरपूर रोमांच का वादा किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं आपको इस फिल्म को देखने के लिए एक सीट दूंगा लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप केवल सीट के एक किनारे का ही उपयोग करेंगे।’ इस फिल्म का निर्माण एन. आर पचिसिया और इमरान हाशमी करेंगे। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक श्रीधर राघवन ने लिखा है। एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है। सूत्र ने साथ ही कहा कि कुणाल और इमरान एक साथ काम करने के लिए सही पटकथा का इंतजार कर रहे थे।