अरवल के बैंक आफ बड़ोदा शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात आलोक चंद्रा की सोमवार की सुबह अपराधियों ने जहानाबाद अरवल मार्ग पर निहालपुर छिलका के पास गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारी ,जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।मृतक नवादा जिले के वारसलीगंज थाने के कुटरी गांव के रहने वाले थे।
बताया गया है कि मृतक जहानाबाद से बैंक की ड्यूटी को लेकर सोमवार की सुबह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अरवल जा रहे थे ।इसी दौरान अरवल की ओर से एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने निहालपुर छिलका के पास उनकी बाइक रुकवा दी और सड़क के किनारे ले जा कर शरीर में सटा तीन गोलियां उतार दी ।बगल के खेत में घास काट रही महिलाओं ने बताया है कि गोली मारने के बाद अपराधी वापस अरवल की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही परसबिगहा थाना अध्यक्ष अमन आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।