चेन्नई के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में एक ड्वेन ब्रावो यूं तो अक्सर अपनी दमदार बैटिंग या लाजवाब फील्डिंग के लिए सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार ब्रावो की चर्चा एक ऐसा काम के कारण हो रही है जो वो कभी नहीं चाहेंगे। इस ब्रावो किसी रोचक हरकत के लिए नहीं बल्कि अपनी बॉलिंग के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में ड्वेन ब्रावो की बॉलिंग कुछ जम नहीं पाई। उन्होंने 4 ओवर फेंके और बिना विकेट लिए 52 रन दे दिया। लेकिन ब्रावो के ट्रोल होने का कारण ये नहीं था बल्कि आखिरी ओवर था जिसमें उन्होंने 26 रन पिटवाए। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के खाए जिसमें से तीन तो हर्षल पटेल ने मारे और एक छक्का विजय शंकर ने जड़ा। चार छक्के खाते ही लोगों ने ट्विटर पर उनके खूब मजे लिए।
आपको बता दें कि आम तौर पर ब्रावो को आखिरी ओवरों का विशेषज्ञ कहा जाता है। लेकिन दिल्ली के खिलाफ इस मैच में उनकी गेंदबाजी नहीं चल पाई और उन्होंने नए बल्लेबाज हर्षल पटेल के हाथों छक्के खाए। गौरतलब है कि इस मैच में हर्षल और शंकर ने 65 रनों की जरूरी साझेदारी की। हर्षल पटेल ने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 16 गेंद में 26 रन मारे और विजय शंकर ने 2चौके- 2 छक्के लगाकर 28 गेंद पर 36 रन बनाए।
गौरतलब है कि 163 रनों का टारेगट चेन्नई को भारी पड़ गया और वो 34 रनों से मैच हार गई। चेन्नई की मजबूत बैटिंग लाइन-अप दिल्ली की बॉलिंग के आगे टिक नहीं सकी और 6 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बना पाई। दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हर्षल पटेल और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिले।