आईपीएल 2021 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह है। इस मुकाबले में जो टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर होगी। वैसे जीतने वाली टीम को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। बेंगलुरु, राजस्थान और पंजाब के 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के मामले में बेंगलुरु इन टीमों से आगे है और पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वह नेट रन रेट के मामले में पीछे है और इस मैच में उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी। इससे पहले जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था तब राजस्थान ने बेंगलुरु को 19 रनों से हराया था।
फॉर्म में है बेंगलुरु की टीम
बेंगलुरु की बल्लेबाजी फॉर्म में है। कप्तान कोहली और डिविलियर्स के आलावा हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मोइन अली ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जमाया तो वहीं अंत में कोलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया। गेंदबाजी में भी बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को काफी प्रयासों के बाद भी रोके रखा। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उमेश यादव, मोहम्मद सिराज तथा टिम साउदी पर है। वहीं स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और अली के कंधों पर है।
राजस्थान को खलेगी बटलर और स्टोक्स की कमी
अगर राजस्थान की बात की जाए तो वह इस मैच में अपने दो स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा। संजू सैमसन राजस्थान के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन पर भी इस अहम मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी। बटलर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में रहाणे हेनरिक क्लासेन और डार्सी शॉर्ट को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी का जिम्मा जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट के कंधों पर होगा। स्पिन में कृष्णाप्पा गौतम और ईश सोढ़ी रहेंगे।
कहां, कब और कैसे देखें मैच
यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा। इससे पहले टॉस दोपहर 3.30 बजे होगा। राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी। साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी। राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डि ग्रैंडहोम, उमेश यादव, मोईन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, जोफरा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, डार्सी शॉर्ट, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, बेन लॉफलिन, स्टुअर्ट बिन्नी, दुश्मंथा चमीरा, अनुरीत सिंह, आर्यमन बिरला, एस. मिधुन, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा और महिपाल लॉमरोर।