कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर चल रही सियासी जंग में अभिनेता प्रकाश राज भी कूद गए हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रकाश राज ने ट्वीट कर कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों पर रखे जाने पर तंज कसा है।
प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, ‘कर्नाटक ब्रेकिंग न्यूज..हॉलीडे रेसॉर्ट के मैनेजर महामहिम गवर्नर से मिल रहे हैं और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, क्योंकि उनके साथ 116 विधायक हैं…खेल अब शुरू हुआ है…हर कोई राजनीति का सहारा ले रहा है…’। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कई ट्वीट किए थे जिसमें जनादेश का किस तरह नेता दोहन कर रहे हैं, उस ओर इशारा किया गया था।
इससे पहले प्रकाश राज ने बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर #JustAsking कैंपेन चलाया था। अभिनेता प्रकाश राज ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार किया था। प्रकाश ने जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की मौत का मामला भी उठाया था। प्रकाश राज के इस कार्य को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को मिली ज्यादा सीट के कारण ट्रोल हो गए थे।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित हुए थे। चुनाव परिणाम में सीटों की संख्या के हिसाब से बीजेपी राज्य में सबसे पड़ी पार्टी बनी और दूसरा स्थान कांग्रेस को हासिल हुआ। राज्यपाल की ओर से सीएम पद की शपथ के लिए येदियुरप्पा को आमंत्रित किया गया, जिसको लेकर कांग्रेस-जेडीएस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।