प्रधानमंत्री मोदी से मिले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रॉन, कई समझौते पर मुहर संभव

प्रधानमंत्री मोदी से मिले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रॉन, कई समझौते पर मुहर संभव

चार दिवसीय भारत दौरे पर  अपनी पत्नी ब्रिगिट्टे मैरी क्लाउड मेक्रोन और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रॉन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले मैक्रोन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर कई मुद्दो पर चर्चा की।

शुक्रवार को देर रात चार दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे मैक्रोन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पहुंच कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रतिनिधि स्तर की बातचीत में हिंद महासागर में सहयोग बढ़ाने का मुद्दा प्राथमिकता पर लिया जा सकता है। सूत्रों ने यहां कहा कि इस दौरान फ्रांस के सहयोग से बन रहे जैतापुर परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर भी समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। वार्ता में रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और अंतरिक्ष के मुद्दों पर चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों की समीक्षा होगी। मैक्रॉन की भारत यात्रा के दौरान मेक इन इंडिया से जुड़े कारोबारी संबंधों की समीक्षा होगी। मेक इन इंडिया से जुड़े रक्षा समझौते भी हो सकते हैं।

वाराणसी और मिर्जापुर जाएंगे 

फ्रांस के राष्ट्रपति अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। मैक्रॉन मोदी के साथ 12 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे। इससे पहले दोनों नेता उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर भी जाएंगे। दोनों नेता वहां पर फ्रांस की कंपनी एनवॉयर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा ने दादरकलां गांव में 650 करोड़ से बने 75 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मैक्रॉन मोदी के साथ काशी के घाट घूमेंगे। मैक्रॉन के स्वागत के लिए नृत्य संगीत का एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

आठ हजार विद्यार्थी दोनों देशों के झंडे लहराएंगे

वाराणसी पहुंचने पर मैक्रॉन और मोदी का स्वागत अलग ढंग से किया जाएगा। जिस रास्ते से प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति गुजरेंगे उस रास्ते पर करीब आठ हजार स्कूली छात्र-छात्राएं फ्रांस एवं भारत के झंडे लहराएंगे। इसके लिए 150 स्कूलों को जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर बच्चों को तैयार रहने को कहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up