ब्राजील की 23 सदस्यीय टीम घोषित,

ब्राजील की 23 सदस्यीय टीम घोषित,

रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए ब्राजील की 23 सदस्यीय फुटबाल टीम की घोषणा हो गई है। टीम में स्टार खिलाड़ी नेमार को शामिल किया गया है। कोच तिते द्वारा घोषित इस टीम में डानिलो और फागनेर को शामिल किया गया है। सर्जरी के बाद वापसी करने वाले नेमार ने वर्तमान में पेरिस सेंट जमेर्न क्लब में फुटबाल के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। इस साल फरवरी में एक मैच के दौरान नेमार को पैर में चोट लगी थी और मार्च में उनकी इस चोट की सर्जरी हुई थी। चिकित्सकों ने कहा था कि नेमार तीन माह तक फुटबाल मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार का कहना है कि नेमार की सेहत में अच्छा सुधार हो रहा है।

रियो डी जनेरियो में चिकित्सक ने कहा, ‘हम करीबी रूप से नेमार पर नजर बनाए हुए हैं। वह अब गेंद के साथ प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं और आशा है कि वह विश्व कप से पहले होने वाले दोस्ताना मैचों में हिस्सा लेंगे।’ अगले माह से रूस में होने वाले विश्व कप के लिए ब्राजील टीम में एडरसन, डानिलो, फर्नांडिन्हो और गेब्रिएल जीसस को भी शामिल किया गया है। इस टूनार्मेंट में चोटिल डानी एल्वेस नहीं खेल पाएंगे। इस पर कोच तिते ने कहा, कि उनकी कमी बेहद खलेगी, लेकिन हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं। ब्राजील को ग्रुप-ई में कोस्टा रिका, सर्बिया और स्विट्जरलैंड के साथ शामिल किया गया है। वह 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

फीफा विश्व कप के लिए ब्राजील की टीम: 

गोलकीपर्सएलिसन, कासियो, एंडरसन

डिफेंडर्स: डानिलो, गेरोमेल, फिलिपे लुइस, मासेर्लो, मार्किन्होस, मिरांडा, फागनेर, थियागो सिल्वा

मिडफिल्डर्स: कासेमीरो, फर्नांडिन्हो, फ्रेड, पॉलिन्हो, फिलिपे कोटिन्हो, रेनाटो ऑगस्तो, विलियन

फारवर्ड्स: डॉगलस कोस्टा, फिर्मिनो, गेब्रिएल जीसस, नेमार, टाइसन

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up