इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पिछले कुछ मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। टीम ने आईपीएल के 11वें सीजन की शानदार शुरुआत की लेकिन पिछले पांच मैचों में टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई, जिसके बाद टीम का प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो गया। टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग और को-ओनर प्रीति जिंटा के बीच खटपट की खबरें आईं और उसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में भी काफी गिरावट आई।
प्रीति जिंटा ने इस मामले पर ट्विटर पर सफाई दी, लेकिन वीरू ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा है। वीरू ने किंग्स इलेवन पंजाब के मैच से पहले एक ट्वीट किया, जिसको लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
इस ज्ञान भरे ट्वीट के बाद लोगों ने वीरू को ट्रोल करते हुए कहा कि टीम में डेविड मिलर को खिलाओ, तो शायद भाग्य बदल जाए।