चौकाघाट फ्लाईओवर हादसे की सूचना के बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बनारस पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया व शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से हाल जाना। मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली। निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और निशुल्क इलाज हो।
विशेष विमान से रात करीब 12 बजे सीएम पहुंचे। सबसे पहले कैंट रेलवे स्टेशन के सामने घटनास्थल पर पहुंचकर गिरे हुए गार्डर को देखा और घटना का कारण पूछा। लेकिन अफसर गार्डर कैसे गिरा इस पर कुछ बता नहीं पाए। करीब आठ मिनट रहने के बाद ट्रामा सेंटर पहुंंचे और वहां घायलों के बारे में जानकारी ली।